सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने पिछले महीने 103336 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है जो पिछले साल इसी अवधी में 79559 दोपहिया वाहनों की बिक्री थी। यानी की सालाना आधार पर देखा जाए तो ये कुल 30 फीसद की बढ़ोतरी है। अगस्त के दौरान कुल घरेलू बिक्री अगस्त 2022 में 64654 इकाइयों की तुलना में 28 प्रतिशत बढ़कर 83045 इकाई हो गई।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी अगस्त 2023 में हुई सेल्स रिपोर्ट जारी की है। जहां कंपनी निर्यात सहित दोपहिया बिक्री में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। आइये जानते हैं सुजुकी की सितंबर में कितनी बिकीं मोटरसाइकिलें।

सुजुकी सेल्स अगस्त 2023 रिपोर्ट

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने पिछले महीने 103,336 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी अवधी में 79,559 दोपहिया वाहनों की बिक्री थी। यानी की सालाना आधार पर देखा जाए तो ये कुल 30 फीसद की बढ़ोतरी है। अगस्त के दौरान कुल घरेलू बिक्री अगस्त 2022 में 64,654 इकाइयों की तुलना में 28 प्रतिशत बढ़कर 83,045 इकाई हो गई। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कहा कि कंपनी ने अगस्त में निर्यात बाजार में 20,291 वाहन भी बेचे।

कुछ महीने पहले अपडेट हुई थी ये बाइक

Suzuki Motorcycle India ने Gixxer SF 250 को मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू, मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 और मैटेलिक सोनिक सिल्वर और मैटेलिक ट्राइटन ब्लू कलर ऑप्शन के साथ कुछ महीने पहले लॉन्च किया था। जिक्सर 250 मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू और मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 रंगों में भी उपलब्ध होगी। जिक्सर सीरीज मेटैलिक सोनिक सिल्वर, पर्ल ब्लेज़ ऑरेंज, मैटेलिक ट्राइटन ब्लू और ग्लास स्पार्कल ब्लैक जैसे कलर को भी पेश करेगी।

Suzuki Ride Connect फीचर

कॉस्मेटिक बदलाव के रूप में इस मोटरसाइकिल में कनेक्टिविटी फीचर्स भी अपडेट होंगे। टू-व्हीलर निर्माता Gixxer 250 और Gixxer सीरीज को Suzuki Ride Connect फीचर के साथ पेश कर रही है। यह ब्लूटूथ डिजिटल कंसोल के साथ आती है। जो एक स्मार्टफोन को मोटरसाइकिल के साथ आराम से कनेक्ट कर देता है। ऐप टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले और मिस्ड कॉल नोटिफिकेशन जैसी सुविधाओं से भी लैस है।