नमाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात अच्छी बरसात होने के चलते नदी तालाबों में काफी पानी के आवक हुई है।

बरसात से श्यामू हरिपुरा गांव के बीच निकल रही घोड़ा पछाड़ नदी की पुलिया के ऊपर 3 फीट पानी आ जाने से आधा दर्जन के लगभग गांवो का संपर्क नमाना व जिला मुख्यालय से कटा।

श्यामू दुल्हेपुरा गांव में जाने के लिए लोगों को 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ रहा है।

श्यामू निवासी राधेश्याम मीणा ने बताया कि बरसात के दिनों में श्यामू गांव के चारों तरफ पानी ही पानी हो जाने के चलते श्यामु गांव टापू बन जाता है।

पिछले दिनों भी लगातार 10 से 15 दिनों तक हुई बरसात में इस गांव के लोगों को 10 से 15 दिन का राशन इकट्ठा ही रखना पड़ा था या फिर लोग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी कर राशन पानी की व्यवस्था करते थे।