साल 2024 में एपल यूजर्स को iPhone 16 Series का इंतजार है। इस बार कंपनी नए आईफोन 9 सितंबर को ला रही है। हर बार की तरह नए आईफोन के साथ पुराने आईफोन की कीमत भी घट जाएगी। ऐसे में यह आईफोन की खरीदारी का सही समय होगा। अगर आप भी आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो नए की जगह iPhone 15 पर पैसा लगा सकते हैं।

 टेक कंपनी एपल हर साल अपने ग्राहकों के लिए एक नया आईफोन लॉन्च करता है। साल 2024 में एपल यूजर्स को iPhone 16 Series का इंतजार है। इस बार कंपनी नए आईफोन 9 सितंबर को ला रही है। हर बार की तरह नए आईफोन के साथ पुराने आईफोन की कीमत भी घट जाएगी। ऐसे में यह आईफोन की खरीदारी का सही समय होगा। अगर आप भी आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो नए की जगह iPhone 15 पर पैसा लगा सकते हैं।

कितना सस्ता हुआ था iPhone 14

बीते साल की बात करें तो iPhone 15 लॉन्च के बाद iPhone 14 के भी दाम घट गए थे। कंपनी ने iPhone 14 की कीमत में करीब 10 हजार रुपये की कटौती कर दी थी। नए आईफोन लॉन्च होने के बाद iPhone 14 सस्ता हो गया था। कंपनी ने iPhone 14 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। iPhone 15 Series के लॉन्च iPhone 14 की कीमत घटकर 69,900 रुपये हो गई थी।

कितना सस्ता हुआ था iPhone 13

इसी तरह इससे पिछले साल 2022 में जब iPhone 14 लॉन्च हुआ था तो iPhone 13 की कीमत भी घट गई थी। iPhone 13 की कीमत की बात करें तो इस आईफोन की कीमत 10 हजार रुपये कम हो गई थी। iPhone 13 के 128GB वेरिएंट की कीमत घटकर 69,900 रुपये पर आ गई थी।

कितना सस्ता होगा iPhone 15