दुगारी गांव में बने बाढ़ के हालात , घरों ओर दुकानों में भरा पानी
नैनवां उपखंड क्षेत्र में रात को हुई तेज बारिश के चलते दुगारी के कनक सागर बांध पर चादर चलने से चादर का पानी गांव में घुस जाने से बाढ़ के हालात बने हुए है, बांध का पानी ओवरफ्लो चल रहा है। जिससे गांव मे बाढ के हालात हो गए है। गांव में चारो तरफ से आवागमन के रास्ते बंद हो गये तो वही निचली बस्तियो, मैन बाजार व आस पास के घरों में पानी भर गया, वहीं ग्रामीणो ने बताया कि प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी प्रशासन द्वारा गांव की समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया, जिससे हर बार गांव में बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं, नैनवां उपखंड के दुगारी गांव का मामला