भीलवाड़ा

 ब्यूरो रिपोर्ट 

तिलस्वा महादेव मंदिर ट्रस्ट के संदर्भ में ऊपर माल किसान महापंचायत ने दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन।।

तिलस्वां महादेव मंदिर ट्रस्ट को बदनाम करने के प्रयास निन्दाजनक:-ट्रस्ट महासचिव मांगीलाल धाकड़

भीलवाड़ा। ऊपर माल किसान पंचायत बिजोलिया ने आज तिलस्वा महादेव मंदिर ट्रस्ट के सदर्भ में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के अंतर्गत बताया गया कि ऊपर माल किसान पंचायत बिजोलिया ऊपर माल क्षेत्र बिजोलिया में सन 1947 से लेकर आज तक निरंतर धार्मिक सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शिक्षा व किसानों के हितों को रक्षा के लिए काम करती आ रही है। तिलस्वा महादेव मंदिर ऊपर माल की धरती पर हजारों वर्ष पुराना मंदिर होकर राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र एवं पूरे देश के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है इस मंदिर में आस्था रखने वाले रोगियों का पवित्र कुंड में नहाने और केसर गार का लेप लगाने से बीमारियो का उपचार होता है।ऊपर माल किसान पंचायत के योगदान के अंतर्गत सर्व समाजो की लगभग 35 सराये का निर्माण किसान, पंचायत की देखरेख में हुआ, अछूतों का मंदिर में प्रवेश आदि। इसी के साथ ज्ञापन में बताया गया की मंदिर ट्रस्ट बनने के पश्चात किए गए विकास कार्य जिसके अंतर्गत तिलस्वा महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा कैदियों के लिए सुबह एवं शाम को भोजन की व्यवस्था 1996 से निशुल्क भोजन व्यवस्था निरंतर ट्रस्ट द्वारा की जा रही है और इसी के साथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा धर्मशालाओं का निर्माण, पुजारी के भोग एवं बैठक कक्ष का निर्माण, मंदिर परिसर एवं चारों तरफ मुख्य सड़क से लेकर मंदिर तक सीसी रोड निर्माण पवित्र कुंड के चारों तरफ रेलिंग, मंदिर के चारों तरफ रोड लाइट लगवाने का कार्य, ऐरू नदी के घाट का निर्माण, आदि अनेक कार्य करवाए गए।मंदिर के कुंड की साफ-सफई आदि अनेक कार्य मंदर ट्रस्ट द्वारा करवाए गए। इसी के साथ मंदिर ट्रस्ट की कार्यप्रणाली के अंतर्गत दान पात्रों को खोलकर राशि को रोकड़ बही व कार्यवाही रजिस्टर में लिखा जाकर सदस्य गणों के हस्ताक्षर करवाए जाते हैं इसी के साथ राशि को बैंक खाते में जमा करवाई जाती है।इस प्रकार ऊपर माल किसान पंचायत को देखरेख एवं निर्देश में ट्रस्ट 28 वर्षों में नियमानुसार कार्य कर मंदिर एवं तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी तरह से समर्पित भाव से कार्य कर रही है ऊपर माल किसान महापंचायत और ट्रस्ट संयुक्त रूप से क्षेत्र के विकास में संलग्न हैं। यह कार्य कुछ स्वार्थी एवं भ्रष्ट व्यक्तियों को पसंद नहीं आ रहा है। तिलस्वा महादेव ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं ट्रस्ट के सदस्यों का चुनाव ऊपर माल किसान पंचायत द्वारा नियमित रूप से किया जाकर सभी निर्णय एवं विकास कायों की किसान पंचायत की देखरेख में हो रहा है कुछ व्यक्ति ट्रस्ट और करोड़ों रूपए की संपदा को हड़पना चाह रहे हैं इसके कारण गलत प्रचार कर रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से किसान महापंचायत ने माँग की है कि कास्या चौकी प्रभारी नरेश कुमार शर्मा को बिजोलिया थाना एवं कास्या चौकी से हटा कर एवं मंदिर ट्रस्ट के कार्यों में बार-बार व्यवधान पैदा करने वाले सामाजिक तत्वों के विरुद्ध अवश्यक कार्यवाही कर तिलस्वा महादेव मंदिर में शांति स्थापित की जाए।