डीवाईएसपी मृत्यजंय मिश्रा ने अपने कार्यालय के जवानों के साथ एक बछडे को दलदल से निकालकर उसकी जान बचाई है। डीवाईएसपी मृत्यजंय मिश्रा ने बताया कि उनको सूचना मिली की 80 फिट रोड पर एक गाय का बछडा दलदल में फंसा हुआ हैं। सूचना पर उन्होंने मय स्टाफ के जवान रीडर भागचंद वर्मा रीडर, हेमराज बैरवा, मक्खन वर्मा व राजेश जाट के साथ मौके पर पहुँचे। जहां गाय का एक बछडा दलदल मे बुरी तरह से फंसा हुआ था। 80 फिट रोड पर कई लोग आ जा रहे थे, लेकिन किसी ने भी गाय के बछडे को बचाने का प्रयास नही किया। इस पर मृत्यजंय मिश्रा ने कार्यालय के जवानों की मदद से स्वयं कीचड मे उतरकर बछडे को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। डीवाईएसपी मृत्यजंय मिश्रा के इस पुनित कार्य की निवाई शहर सहित ग्रामीण में सराहना की जा रही है।