प्रदेश में बनी भाजपा सरकार के बाद से ही आम जनता को समस्या होनी शुरू गई थी जो अब विकराल रूप लेने लगी है जिसके कारण कांग्रेस जनों जिला कांग्रेस महामंत्री विपिन बरथुनिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश शर्मा राकु, वक्फ बोर्ड उपाध्यक्ष साजिश खान लाला भाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय भान सिंह शक्तावत और और कांग्रेस नेता राजू पहाड़िया के द्वारा आम जनता की विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर उग्र प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर साहब को ज्ञापन दिया । सेवादल प्रदेश सचिव अमित सूद ने बताया कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता लाडपुरा पंचायत समिति नयापुरा पर एकत्रित हुए और वहां से पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर उग्र प्रदर्शन किया और उसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आम जनता की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और जल्द ही समाधान करने के लिए कहा। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विपिन बरथुनिया ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है तब से निजी बिजली कंपनी कोटा की जनता को आयोजित रूप से तीन से चार घंटे बिजली कटौती कर परेशान कर रही है और यह तब के हालात हैं जब प्रदेश के ऊर्जा मंत्री जी का निवास स्थान ही कोटा है क्या उन्हें दिख नहीं रहा आम जनता बिजली के कारण कितनी परेशान हो रही है ? पर वह इस पर कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है साथ ही जब लोकसभा चुनाव आने वाले थे उसे दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगाए गए थे जिसके लिए हम कलेक्टर साहब से निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और साथ ही कोटा शहर में कोचिंग संस्थानों में बच्चे कम आने के कारण जो शहर की अर्थव्यवस्था बिगड़ी है उस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उचित कदम उठाने का प्रयास किया जाए चाहे लोकसभा अध्यक्ष से बात कर कोटा शहर में तीन से चार उद्योगों को लगाया जाए जिससे कोटा के अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश शर्मा राकु ने कहा कि सरकार बनने के बाद से जिस प्रकार अधिकारियों के ट्रांसफर इधर से उधर हुए जिसके कारण शहर की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है जिस कारण शहर में आए दिन चेन स्नेचिंग और चाकू बाजी की घटनाएं बढ़ गई जिसे सुदृढ़ करना अति आवश्यक है और साथ ही पूर्व सरकार में हुए विकास कार्यों का रखरखाव सुचारू रूप से किया जाए क्योंकि यह विकास कार्य कोटा की जनता के भले के लिए हुए है जिनको नियमित रूप से साफ सफाई और रखरखाव किये जाने की आवश्यकता है। वक्फ बोर्ड उपाध्यक्ष साजिश खान लाला भाई ने कहा किसंभाग के सबसे बड़े अस्पताल एमबीएस मेडिकल कॉलेज जेके लोन और रामपुर सैटेलाइट अस्पताल में अस्पताल प्रशासन बिहार नहीं दे रहा है जिससे अस्पताल की व्यवस्था बिगड़ती जा रही है जिससे अस्पताल में आ रहे मरीजों और उनके परिजनों को कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और इसके साथ ही ठेके पर लगे हुए कर्मचारियों को सरकार बदलने के बाद से चेहरा देखकर हटाया जा रहा है और उनको बेरोजगार किया जा रहा है इस पर तुरंत संज्ञान ले अन्यथा कांग्रेस का कार्यकर्ता पुरजोर विरोध पर उतरेगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय भान सिंह शक्तावत ने कहा कोटा की जनता से हवाई अड्डे के नाम पर वोट तो ले लिए जाते हैं पर अब हवाई अड्डे के नाम पर पुराने हवाई अड्डे की जमीन को बेचने का प्लान करना गलत है हवाई अड्डे की जमीन पर मिनी सचिवालय बनना चाहिए जिससे कोटा की जनता को फायदा मिल सके। और साथ ही कोटा की जनता बिजली के निजीकरण से तो परेशान हो चुकी है अब जलदाय विभाग का निजीकरण नहीं सहेगी इसलिए जलदाय विभाग का निजीकरण नहीं किया जाए। कांग्रेस नेता राजू पहाड़िया ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार बनने के बाद से ही शहर में चेहरे देखकर कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा और नगर निगम द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है अगर प्रशासन को अतिक्रमण की कार्रवाई करनी हेतू निष्पक्ष रूप से करें अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे कोटा शहर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करेगा। प्रदर्शन का संचालन पूर्व संगठन महामंत्री रामेश्वर सुवालका के द्वारा किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं पुलिस प्रशासन काम निष्पक्ष रूप से करें। चेहरे देखकर या नेताओं की बातों में आकर किसी भी कार्य करता को बेफिजूल परेशान ना करें । प्रदर्शन में श्याम मीणा दुष्यंत सिंह आनंद पाटनी, अब्दुल हमीद गौर हुकुमचंद बेरवा कलीम मंटू मनीष गुर्जर दीपक शर्मा हरिओम सुमन आदि पार्षदों ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से अजय नगर दिनेश मीणा सोहेल खान देहात सेवादल जिला अध्यक्ष राकेश कुमावत धर्मेंद्र सुवालका, यूथ कांग्रेस यश बना, कपिल चतुर्वेदी असलम बेग निरंजन सैनी मंजू चौधरी माया जैन सेवादल पूर्व महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो पूर्व सेवादल उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, गोपाल महेश्वरी, अजय साहू, राजेंद्र कुमार अंकित पांचाल विजय कोडप चेतन मेवाड़ा हरीश नागर, मंडल अध्यक्ष दिनेश विजय मोहन शर्मा शाहिद मुल्तानी अप्सरा अंसारी महेश अनिजवाल, ओम चावला, धन्नालाल मेघवाल बुधराज सिंह हाड़ा, बृजमोहन महावर, पिंटू वर्मा शेर मोहम्मद हैदर अली मुकेश प्रजापति फरीद भाई चंद्रशेखर सैनी प्रीतम बरथुनिया धनराज नरवाल अमन डांगी शाहरुख खान महेश रेगर शाकिर अली गुड्डा मुर्शीद अली मनीष सुमन शाकिर मंसूरी रवि कुमार लोकेश कुमार तेजराम बेरवा जन्मेश बेरवा राहुल अब्दुल नासिर मोहम्मद नासिर आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।