स्कूली बच्चों आमजनों एवं बल सदस्यों में पर्यावरण संरक्षण, पारिस्थितिकी, पर्यावरण, जेव - विविधता और जलवायु परिवर्तन जेसे वेश्विक महत्व के विषयों के प्रति जागरूकता फेलाने के उद्देश्य से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई के एस टी पी एस कोटा के इकाई प्रभारी श्री राकेश निखज उप कमांडेंट के नैतृत्व में माननीय प्रधानमन्त्री महोदय के महत्वाकांक्षी अभियान एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत जन जागरूकता रेली निकाली गई 

अबेबल एकेडमी के सौ बच्चों के द्वारा जागरूकता परेड भी निकाली गई छोटे छोटे बेनरों पर पर्यावरण संरक्षण के संदेशों का भी इस रेली में व्यापक प्रचार एवं प्रसार भी किया गया 

रेली पश्चात श्री के एल मीणा (मुख्य अभियन्ता कोटा थर्मल), श्री मुनेश यादव (अतिरिक्त जिला न्यायाधीश), श्रीमति निहारिका किसले (एडवोकेट), उमर अहमद (प्राचार्य अबेबल ऐकेडमी), सरफ़राज़ वारसी (एकता रेजीडेंस) तथा अन्य प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया 

मुख्य अतिथि महोदय मुख्य अभियन्ता कोटा थर्मल एवं अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं साधुवाद दिया 

अन्त में उप कमांडेंट महोदय ने अपने संबोधन में बताया कि आज का यह वृक्षारोपण कार्यक्रम कई संदर्भों में अद्वितीय रहा माँ को समर्पित एक पेड़ हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हो गया हे एक पेड़ के साथ भावनात्मक जुड़ाव होने से इसको सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी का निर्वाह करना हे

इस अवसर पर कोटा थर्मल के अधीक्षण अभियन्ता विनोद कुमार अग्रवाल अधिशासी अभियन्ता एन के शर्मा सहायक अभियन्ता बाबू लाल मीणा सी आई एस एफ़ इन्स्पेक्टर खोखन मण्डल सहित कई अधिकारी कर्मचारी सी आई एस एफ़ जवान एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे