बाड़मेर में कवास इलाके में सोमवार रात 10 बजे अलानियों की ढाणी के पास वायुसेना का फाइटर जेट मिग-29 क्रैश हो गया। फाइटर प्लेन के पायलट सेफ हैं। वह घटनास्थल से करीब 8 किमी दूर नेशनल हाईवे पर मिले।स्थानीय लोगों ने बताया कि पायलट जमीन की ओर तेजी से बढ़ते प्लेन को करीब 1500 लोगों की आबादी से दूर ले गए। जहां प्लेन क्रैश हुआ वहां से 3 किमी की दूरी पर नागणा में क्रूड ऑयल की मंगला टर्मिनल प्रोसेस यूनिट भी है। यहां से रोज 1.75 लाख बैरल कच्चा तेल गुजरात की रिफाइनरी में भेजा जाता है। यदि मिग इस टर्मिनल के आसपास भी गिरता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।पायलट ने मिग को सुनसान खेत में क्रैश कराया। विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। इससे पहले आसमान में ही प्लेन में आग लग गई थी।जानकारी के अनुसार मिग का पायलट घटनास्थल से करीब 8 किमी दूर गिरा है। जब उसे यकीन हो गया कि प्लेन सुनसान एरिया में गिरेगा, उसके बाद ही पायलट ने इजेक्ट किया था। पायलट नेशनल हाईवे-68 के पास पैराशूट से उतरा था। इसके बाद मौके पर पहुंचे एयरफोर्स के अधिकारी उसे हॉस्पिटल ले गए।बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल से पायलट को एयरफोर्स स्टेशन ले जाया गया। वहीं, घटनास्थल के लिए भेजी गई एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी कीचड़ में फंस गई। जबकि दूसरी गाड़ियां भी समय पर नहीं पहुंचीं। इस कारण सुबह 3 बजे तक भी प्लेन में लगी आग बुझाई नहीं जा सकी थी।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं