पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सांसद लुंबाराम चौधरी
रेवदर सांसद लुंबाराम चौधरी ने पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कालंद्री का औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे।इस मौके पर चौधरी ने छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उनसे गहन विचार विर्मश किया। सांसद चौधरी ने वहां पढ़ रहे बच्चों से मुलाकात कर उनके भोजन की व्यवस्था ,आवास की व्यवस्था,पढ़ाई की के बारे में जानकारी भी ली।
सांसद लुंबाराम चौधरी ने बच्चों के साथ भोजन कर उन्हें और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए प्राचार्य को निर्देशित किया।सांसद चौधरी करीब 1.30 बजे नवोदय विद्यालय पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। बच्चों ने बेहतर पढ़ाई की व्यवस्था होने की बात कही। फिर वह बच्चों के साथ भोजन करने बैठ गये। इसमें भोजन तो ठीक मिला लेकिन पौष्टिक पदार्थों की कमी पाई गई, जिस पर उन्होंने प्राचार्य पी सेलवम को पौष्टिक भोजन बच्चों को खिलाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान सांसद बच्चो के आवास रूम,भोजन कक्ष,भोजन सामग्री,नियमित हो रही साफ सफाई के बारे में जानकारी ली,खेल के मैदान का भी निरक्षण किया। सांसद ने मैस का भी निरीक्षण करते हुए आटा,तेल सहित खाने की सामग्री चेक की।उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मनसा के अनुसार बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने बाबत एवम बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए।
चौधरी ने विद्यालय के प्रत्येक हिस्से का सूक्ष्मता से निरीक्षण व अवलोकन कर विद्यालय व्यवस्था की जांच की। व्यवस्थाओं में जहां जांच में कमी पाई गई उन सभी व्यवस्थाओं को 2 महीने के अंदर सुधारने के लिए निर्देशित किया , निरीक्षण के दौरान किसान नेता वह नवोदय विद्यालय समिति ,अभीभावक संघ के सुजान सिंह वडवज उपस्थित रहे