कोटा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्सुआ के तत्वावधान मै मल्टी परपज स्कूल मे 14 वर्षीय वाँलिबाल खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मल्टी परपज स्कूल प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और जो टीम पराजय होती हैं उसको हिम्मत नही हारनी चाहिए बल्कि अगली बार कडी मेहनत करके जीत के लिए खेलना चाहिए। आयोजक शारीरिक शिक्षक राजकुमारी ने बताया कि वालीबॉल प्रतियोगिता मे छात्र वर्ग मे कुल 11 टीमो ने भाग लिया जिसमे शुभारम्भ मैच राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्सुआ व एमजीजीएस स्कूल के बीच खेला गया जिसमे कन्सुआ स्कूल विजय रहा। इसी प्रकार छात्र वर्ग मे फाईनल मैच खेले गये जिसमे प्रथम सैंट जोसेफ स्कुल, द्वितीय स्थान पर नरसिंह बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल वह तीसरे स्थान पर शिव ज्योति रथककरा रावतभाटा कोटा रहा। मंगलवार को छात्रा वर्ग मे मैच खेला जाएगा।खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने भाग लिया