शिक्षा विभाग , राजस्थान सरकार के दिशा निर्देश अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल केशवपुरा में संगोष्ठी, शपथ एवम् श्रमदान के साथ स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हुआ ।विद्यालय स्काउट गाइड प्रभारी प्रभारी प्रकाश जायसवाल ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय , स्कूल शिक्षा एवम साक्षरता विभाग भारत सरकार की मंशानुरूप राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आदेशानुसार 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाना है जिसकी पालना में आवासन मण्डल स्कूल में पहले दिन स्वच्छता संगोष्ठी , शपथ एवम् श्रमदान से साफ सफाई की शुरआत की ।इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश जिंदल, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के निवर्तमान कोटा महानगर कोषाध्यक्ष अनन्त गंगवाल , समाज सेवी शिक्षिका नीता शर्मा , स्काउट मास्टर प्रवीण शर्मा, मीनाक्षी महावर एवम् नीलम पारेता ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से स्वच्छता को अपनाने पर जोर दिया तथा संकल्प भी दिलाया।जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम उपरांत स्काउट गाइड, कब बुलबुल के साथ छात्र छात्राओं ने श्रमदान कर परिसर के एक हिस्से के साफ किया।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं