भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। August 2024 के दौरान कंपनी की ओर से कितनी यूनिट्स वाहनों की बिक्री की गई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी का प्रदर्शन (TVS motors August 2024 sales) कैसा रहा है। आइए जानते हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS मोटर्स की ओर से कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर की बिक्री की जाती है। कंपनी ने बीते महीने के दौरान कितनी यूनिट्स की बिक्री की है। वार्षिक आधार पर कैसा प्रदर्शन (TVS motors August 2024 sales) रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

टीवीएस ने की 3.91 लाख यूनिट्स की बिक्री

टीवीएस मोटर्स ने अगस्‍त 2024 के दौरान 391588 यूनिट्स की बिक्री देशभर में की है। इसके पहले कंपनी की ओर से अगस्‍त 2023 के दौरान 345848 यूनिट्स की बिक्री की गई थी। आंकड़ों के मुताबिक बिक्री में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

दो पहिया वाहनों की कैसी रही बिक्री

टीवीएस से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने दो पहिया वाहनों की बिक्री में 14 फीसदी की वार्षिक बढ़त हासिल की है। कंपनी ने बीते महीने के दौरान 378841 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि बीते साल अगस्‍त 2023 के दौरान यह संख्‍या 332110 यूनिट्स रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी ने 289073 यूनिट्स की बिक्री की है और पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह संख्‍या 256619 यूनिट्स रही थी।

मोटरसाइकिल सेगमेंट में भी कंपनी ने अगस्‍त 2024 के दौरान 11 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है। बीते महीने कंपनी ने 170486 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि अगस्‍त 2023 के दौरान यह संख्‍या 153047 यूनिट्स की थी।