वंदे भारत ट्रैन बूंदी के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी : लाठी

बूंदी  उदयपुर से आगरा के बीच सोमवार से प्रारंभ हुई ट्रैन संख्या 20981 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के प्रथम बार बूंदी रेलवे स्टेशन पहुँचने पर श्री महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की और से पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया।  जैसे ही ट्रेन अपने समय सारिणी के अनुसार स्टेशन पहुँची तो उपस्थित जनो ने वंदे मातरम, ओम बिरला जिंदाबाद के उदघोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। इस दौरान सोसायटी अध्यक्ष संजय लाठी, सचिव नारायण मंडोवरा, पूर्व सचिव विनोद मंत्री, पूर्व निदेशक कुंज बिहारी बील्या, जगदीश लढ्ढा आदि ने लोको पायलट का साफा बांधकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर माल्यार्पण किया।लाठी ने कहा कि यह ट्रेन बूंदी के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। ट्रैन के परिचालन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा एवं देशी-विदेशी पर्यटकों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने जनभावनाओ के अनुरूप ट्रैन का ठहराव बूंदी करवाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी का आभार व्यक्त किया।