नगर परिषद बूंदी के नव पद स्थापित सभापति श्रीमती सरोज अग्रवाल का सम्मान समारोह हुआ आयोजित
तिरुपति विहार बनेगा रोल मॉडल होगा चहुमुखी विकास
पुरुषोत्तम माहेश्वरी, प्रमोद वर्मा, नीरव व्यास, अमित गुर्जर, राम अवतार शर्मा, भुवनेश शर्मा, अनूप मेहता की अगुवाई में प्रज्ञान एक्टिविटी क्लब, तिरुपति बालाजी सेवा समिति व योगा फॉर हैप्पीनेस के संयुक्त तत्वावधान में नव प्रद स्थापित सभापति श्रीमती सरोज अग्रवाल व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नव सभापति एवं जिला अध्यक्ष महोदय द्वारा तिरुपति विहार स्थित पार्क में बालकिशन बील्या,पंकज नागपाल, प्रदीप कुमावत, अनिल, आशुतोष शर्मा, शिव चरण शर्मा, महावीर, महेंद्र, हेमराज, बाबू मीणा, नीरव व्यास के आर्थिक सहयोग से बनाई गई फिसल पट्टी व बेंच का लोकार्पण किया एवं उक्त संगठनों द्वारा किए जा रहे सामाजिक प्रयासों की भूरी - भूरी प्रशंसा की।अतिथियों द्वारा समस्त कॉलोनी का जायजा लिया गया भुवनेश शर्मा, नितेश मंडोवरा व कालूलाल जांगिड़ द्वारा कॉलोनी की समस्याओं से अवगत कराया गया।सम्मान समारोह में सभापति महोदय एवं जिला अध्यक्ष महोदय ने कॉलोनी की वर्तमान हालत पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा तिरुपति विहार बूंदी नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत बनी प्रथम सुनियोजित पट्टा सुदा कॉलोनी है तथापि वर्तमान हालात बेहद सोचनीय हैअब इसे एक रोल मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। उनके द्वारा आवंटित भूखंड पर योग व सामुदायिक भवन का निर्माण, पेयजल हेतु चंबल का पानी, तिरुपति विहार स्थित पानी की टंकी से सप्लाई प्रारंभ करने,सड़कों से अतिक्रमण हटाने, नालियों से पानी का निकास सुनिश्चित करने,रोड निर्माण स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर मुकेश सैनी, महावीर गुर्जर, शिवचरण शर्मा, सुरेंद्र रावल , सुरेंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, महेंद्र, लोकेश राठौर, बाबू मीणा,दुर्गा शंकर वर्मा, गोपाल मीणा, प्रशांत मोदी, प्रेम जांगिड़,सुरेश वैष्णव सहित समस्त महिला शक्ति एवं समस्त तिरुपति विहार निवासी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।