अजमेर जिले के रूपनगढ़ में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद इतना बढ़ा कि दो गुटों के बीच फायरिंग हो गई। फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल हो गया। घायल को किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया। सूचना पर रूपनगढ़ थाना पुलिस जाप्ता मौके पहुंचा। विवाद के बाद के क्षेत्र में दहशत फैल गई। इसके चलते बाजार बंद हो गए।जानकारी के अनुसार रूपनगढ़ में जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से लाठी-डंडों से मारपीट की और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। एक पक्ष की ओर से गोलियां भी चलाई गई। फायरिंग में एक की मौत हो गई

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं