Moto G45 और Realme c63 एक ही सेगमेंट में आने वाले दो बजट स्मार्टफोन हैं। मोटोरोला ने हाल ही में अपनी जी सीरीज में नए फोन को लॉन्च किया है। जिसका मुकाबला रियलमी के सी63 5G फोन से होता है। अगर आप इन दोनों फोन के बीच कन्फ्यूज हैं तो यहां फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं।

 मोटोरोला ने हाल ही में Moto G45 5G के लॉन्च के साथ अपनी स्मार्टफोन सीरीज का विस्तार किया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। हैंडसेट दो रैम मॉडल में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। वीवा मैजेंटा, ब्रिलियंट ब्लू और ब्रिलियंट ग्रीन में आया है।

10,999 रुपये की कीमत पर यह स्मार्टफोन Realme C63 5G से मुकाबला करता है, जो इसी कीमत पर आता है। फोन तीन मॉडल में पेश किया गया है और यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 6nm प्रोसेसर द्वारा संचालित है। अगर आप दोनों बजट स्मार्टफोन्स के बीच कन्फ्यूज हैं, तो यहां इन दोनों का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। इससे आपको अपने लिए सही फोन चुनने में आसानी होगी।

प्राइस, वेरिएंट और कलर

Moto G45- यह फोन 4GB+128GB, 4GB+128GB वेरिएंट में आता है। इसकी कीमत क्रमश: 10,999 और 12,999 रुपये है। वीगन लैदर बैक वाला फोन ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और मेजेंटा ग्रीन कलर में उपलब्ध है।

Realme C63 5G- दूसरी ओर, रियलमी के बजट फोन को जेड ब्लू और लैदर ब्लू कलर में ले सकते हैं। इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है।