मलयालम फिल्म इंडस्ट्री मॉलीवुडमें महिलाओं के शोषण और यौन उत्पीड़न  पर जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी होने से सुपरस्टार रजनीकांत ने इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। दरअसल, सुपरस्टार रजनीकांत से रविवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब जस्टिस हेमा कमेटी और तमिलनाडु में भी इसी तरह की एक कमेटी गठित करने की मांग के बारे में पूछा तो रजनीकांत बचकर निकलते हुए बोले, ‘मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ममूटी ने हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसकी सिफारिशों को लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। कमेटी की रिपोर्ट में मलयालम सिनेमा उद्योग में महिलाओं के उत्पीड़न और शोषण के मामलों का खुलासा हुआ है। कई निर्देशकों व अभिनेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं।