प्रदेश पर इस बार मानसून पूरी तरह से मेहरबान हैं। राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। इस कारण अब बांध व तालब ओवरफ्लो होने लगे हैं। कई बांध तो प्रदेश में पहले ही ओवरफ्लो चल रहे हैं। ऐसे में जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम में भी छलकने से महज 90 सेमी दूर है। वहीं भीलवाड़ा जिले का अरवड़ डेम भी छलकने को आतुर है। कल रात्रि से ही भीलवाड़ा जिले के अरवड़ क्षेत्र में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का दौर अभी सितंबर माह में जारी रहेगा। बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ेगी।गौरतलब है कि बीसलपुर बांध निर्माण के बाद से लेकर अभी तक छह बार छलक चुका है। छह बार बांध अगस्त माह में भी छलका लेकिन इस बार यदि मानसून का थोड़ा और साथ मिला तो बांध इस बार सितंबर माह में पहली बार छलक कर नया रेकॉर्ड बना सकता है। बीसलपुर डेम से जयपुर, अजमेर और टोंक जिले को रोजाना करोड़ों लीटर जलापूर्ति रोजाना होती है। डेम से रोजाना करोड़ों लीटर पानी जलापूर्ति के लिए लेने के बावजूद डेम का जलस्तर रोजाना औसतन 5 से 20 सेंटीमीटर तक बढ़ा है। डेम की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और डेम का जलस्तर आज सुबह 6 बजे तक 314.60 आरएल मीटर को पार कर चुका है।वहीं भीलवाड़ा जिले के अरवड़ डेम में भी आज सवेरे तक नौ फीट पानी आ चुका है। कल देर रात से ही क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इस कारण बांध में तेजी से पानी की आवक हो रही है। बारिश के चलते पुरानी अरवड़तालब भी लबालब हो चुकी है और चादर चलने के कगार पर पहुंच गया है।