चित्तोड़गढ़ ब्यूरो रिपोर्ट
फ़रीद खान
एएसआई सूरज कुमार बेरवा व वीरेंद्र मीणा हेड कांस्टेबल निंबाहेड़ा का स्वागत अभिनंदन किया।
निंबाहेड़ा।राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति स्टेशन रोड कार्यालय पर सर्व समाज की ओर से सूरजकुमार बेरवा ASI , एवं विरेंद्र मीणा हेड कांस्टेबल पुलिस थाना कोतवाली निंबाहेड़ा का स्वागतअभिनंदन सम्मान किया !सूरजकुमार बेरवा और वीरेंद्र मीणा द्वारा निंबाहेड़ा क्षेत्र में निष्ठा एवं लगन से जाँबाजी की मिसाल पेश करते हुए सैकड़ो पुलिसिंग सराहनीय कार्य करने अपराधियों में डर आमजन पर विश्वास एवं आम जन का ध्यान रखकर सभीको को सहयोग सुरक्षा प्रदान करने पर निंबाहेड़ा क्षेत्र के सर्व समाज ने अनुसूचित जाति जनजाति स्टेशन रोड कार्यालय पर फूल मलाए पहनाकर मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर मुंह मीठा करा कर बिहारी लाल सोलंकी(पूर्व पार्षद) ,प्रदेश प्रवक्ता उपाध्यक्ष ,राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली, पूर्व पार्षद ,रामचंद्र बामनिया ,जिला अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल समाज सुधार सोसाइटी, युएस शर्मा अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महा संगठन के जिला प्रभारी ,श्रीमती लक्ष्मी सोलंकी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एससी एसटी विकास परिषद, संतोष सेन जिला अध्यक्ष सेन समाज ,ब्राह्मण महासभा के भरतशर्मा, पूर्व पार्षदशांतिलाल लाडना, पूर्व पार्षदनीलू शर्मा, जिला सचिव मेघवाल समाज मांगीलाल बामनिया, गोपाललाल सोलंकी बुनकर समाज, आनंद सिंह जादोल क्षत्रियसमाज, , शंकर लाल गंगवाल, नंदलाल चौघड़िया जिला वरिष्ठ महामंत्री मेघवाल समाज खेतु लाल मोहन पूरिया रेगर समाज, मनवर सिंह गढ़वाली ,आदि ने स्वागत अभिनंदन किया! एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।