कोटा
देर रात चाकू से गोद कर युवक की हत्या की।
कोटा। भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के खेड़ली फाटक इलाके में रविवार देर रात एक युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान निखिल अग्रवाल के रूप में हुई है। हमलावर बाइक पर सवार थे, जो वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूत्रों के अनुसार मुकेश केवट का लड़का बताया जा रहा है हमलावर।
पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, और पुलिस जल्द ही दोषियों को पकड़ने का दावा कर रही है।