भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर के शिवालय में जांगिड़ समाज तहसील सभा एवं विकास समिति के तत्वावधान में शनिवार को सहस्त्र घट का आयोजन हुआ। मनीष बहकवा ने बताया कि सहस्त्र घट को लेकर भगवान शिव की वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर झांकी सजाई गई एवं सैंकडों घटों भगवान शिव का अभिषेक किया गया। तत्पश्चात प्रसादी का भोग लगाकर महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसील सभा अध्यक्ष नारायणलाल भुरटिया, विकास समिति अध्यक्ष रामेश्वरप्रसाद जांगिड, महामंत्री रामविलास जांगिड, कोषाध्यक्ष सुरेश जांगिड व व्यवस्थापक दिनेश पंडित व हनुमानप्रसाद सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।