गांव गणेशपुरा में स्थित गौचर भूमि में स्वामी बालकानंद महाराज के सानिध्य में भामाशाह व मुख्य अतिथि राजाराम गुर्जर द्वारा श्री सेवानंद गौशाला का भूमि पूजन समारोह पूर्वक किया गया। भूमि पूजन के दौरान गौशाला परिसर में 1 हजार 100 पौधे भी लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजाराम गुर्जर ने कहा कि हम सभी को हर घर में एक गौमाता को जरुर पालना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे जीवन का आधार है इनके बिना जीवन की परिकल्पना नहीं की जाती सकती है। इसलिए सभी नागरिकों को अपने घर-आंगन एवं आसपास में पौधारोपण कर पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधा रोपण करके उसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण है ताकि पौधा आने वाली भावी पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे सके। कार्यक्रम में राजाराम गुर्जर ने सेवानंद गौशाला में गायों के लिए चारा को सुरक्षित रखने के लिए एक हॉल का निर्माण करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम का मंच संचालन श्योजीराम पोसवाल ने किया। इस दौरान चाकसू नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र लावडा, भीमाराम गुर्जर, श्रवण सिंह, सरपंच रामजीलाल यादव, शिवदयाल गुर्जर हरभांवता, जगदीश पोसवाल, लादूराम गुर्जर, रामप्रसाद गुर्जर, भागुता गुर्जर, मोहन बगड़वाल, नारायण गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, गिर्राज गुर्जर, राजू चेची, लक्ष्मण गुर्जर, बाबू बगड़वाल, धर्मसिंह गुर्जर, राजेश गुर्जर, रामसिंह गुर्जर, मनोज गुर्जर, ताराचंद, बाबू पोसवाल, रामफूल हलवाई, उपसरपंच दयाराम गुर्जर, शौकिन व शिवराज गुर्जर सहित कई ग्रामीणों मौजूद थे।