जयपुर में 12वीं क्लास की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। छात्रा घर में फंदे से लटकी मिली। परिजन के अनुसार, छात्रा को एक युवक परेशान कर रहा था। उसने छात्रा को मोबाइल भी दे रखा था। बात नहीं करने पर पापा का एक्सीडेंट करवाने और छोटे भाई काे मारने की धमकी दी थी। मामला मुहाना थाना इलाके का है। छात्रा के पिता ने आरोपी विष्णु शर्मा (30) के खिलाफ शनिवार शाम आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया।SI मुकेश कुमार ने बताया- अचरवाला (सांगानेर) की रहने वाली मोना (19) पुत्री रामावतार जांगिड़ ने सुसाइड किया है। गुरुवार दोपहर 12 बजे पिता रामावतार जांगिड़ अपनी फर्नीचर शॉप पर चले गए थे। बड़ी बहन और छोटा भाई मां के साथ किसी काम से बाहर चले गए। मोना घर में अकेली थी। इस दौरान उसने कमरे में चुन्नी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। दोपहर करीब 1 बजे परिजन घर लौटे तो कमरा अंदर से लॉक था। काफी खटखटाने और आवाज लगाने के बाद भी मोना ने कोई जवाब नहीं दिया। पड़ोसियों को बुलाकर धक्का देकर गेट खोला और अंदर घुसे तो मोना फंदे से लटकी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना कर शव फंदे से नीचे उतारा। महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया। छात्रा के पिता रामावतार जांगिड़ ने रिपोर्ट में बताया- घर के पास स्थित श्याम धर्मकांटा पर बैठने वाला विष्णु शर्मा नाम का युवक काफी समय से बेटी को परेशान कर रहा था। घर से निकलने पर पीछा करता था। मोबाइल फोन पर बात करने का दबाव बनाता था। परेशान होकर मोना ने घरवालों को विष्णु की करतूत बताई। इसके बाद मैंने विष्णु को बैठाकर समझाया। कुछ दिन सही रहने के बाद दोबारा विष्णु ने मोना को परेशान करना शुरू कर दिया। मोना के बताने पर दोबारा विष्णु को बुलाकर समझाया था। छात्रा की बड़ी बहन राधा का कहना है- सुसाइड से पहले रात में मोना ने मुझे विष्णु शर्मा के टॉर्चर करने के बारे में बताया था। मोना कह रही थी कि विष्णु शर्मा ने अब भी उसका पीछा नहीं छोड़ा है। उसने बात करने के लिए उसे मोबाइल भी दे रखा है। बात नहीं करने पर पापा का एक्सीडेंट करवाने और छोटे भाई काे मारने की धमकी देता है।विष्णु के धमकाने के कारण पिछले काफी दिनों से मोबाइल पर उससे बात कर रही हूं। उसके टॉर्चर से परेशान हो चुकी हूं। मैं अब और सहन नहीं कर सकती। सुबह मोबाइल लौटाकर पापा से बात करने के लिए कहा था। इसके बाद मोना को समझाकर सुला दिया था। गुरुवार सुबह मोबाइल लौटाकर आने के बाद वह डरी-सहमी लग रही थी।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं