बूंदी। तलवास गांव पानी का भण्डार है। विद्युत व्यवस्था भी संतोषजनक है। जल व विद्युत सप्लाई पर्याप्त होने के पश्चात भी जनता को नल से जल नही मिले तो यह व्यवस्था मे बहुत बढी खामी है। 
    सरकार दृढ संकल्पित है कि हर घर शुद्ध जल सप्लाई हो। सरकार द्वारा तलवास गांव मे नयी टंकी का निर्माण करवाया गया है तथा नयी पाईप लाइन डाली गयी है, लेकिन गौरव पथ वाली जगह पर पुरानी पाईप लाईन ही चल रही है। पुरानी पाईप लाईन मे पानी का रिसाव भी होता है। तलवास के कुछ क्षैत्र में नयी टंकी से पानी सप्लाई नही होता है। वर्षाे से लुहारपुरा, बस स्टेण्ड से ग्राम पंचायत भवन तक ट्युबवेल से पानी की सीधी सप्लाई की जाती है। इस ट्युबवेल का पानी शुद्धता मे सर्वश्रेष्ठ साबित है। 
  गत काफी समय से इस सीधी सप्लाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। बिना मोटर के किसी भी परिवार में पानी नही आता है । कुछ दिनो से मोटर से भी पर्याप्त पानी उपलब्ध होने मे कितने ही घंटे लग जाते है। इस क्षैत्र मे भी पानी सप्लाई की पाईप लाइन पुरानी ही है। ट्युबवेल मे पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है । इसके बाद भी पानी उपलब्ध नही होना सम्बंधित विभाग की व्यवस्था मे ही कमी है। तलवास मे जल सप्लाई की व्यवस्था जन स्वास्थ्य यान्त्रिक विभाग के नियन्त्रण मे बतायी जाती है। जन स्वास्थ्य यान्त्रिक विभाग ग्राम पंचायत के अधीन होने की जानकारी देते है।
  क्षैत्र की जनता पर्याप्त जल होते हुये भी भारी परेशानी झेल रही है। इस सम्बन्ध मेंबार बार समस्या से अवगत करवाने पर भी कोई संतोषजनक कार्यवाही  नही हो पायी है। जिला कलक्टर बूंदी को तलवास में रात्रि चौपाल के समय इस समस्या को अवगत करवाया जा चुका है।
    मूलचंद शर्मा, सचिव तलवास ग्राम विकास संस्थान द्वारा इस समस्या से सम्बंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया जा रहा है। पर्याप्त जल उपलब्ध होने के बाद भी घरों के नलों मे पानी की मोटर से भी पर्याप्त पानी नही आने से समस्त क्षैत्र वासियों मे व्यवस्था के प्रति भारी आक्रोश है।इस प्रकरण को प्रदेश के मुख्यमंत्री, सम्बन्धित विभाग के मंत्री , प्रधानमंत्री कार्यालय, जिला कलक्टर, बूंदी, अधीक्षक अभियंता, जन स्वास्थ अभियान्त्रिक विभाग,बूंदी को अवगत करवाते हुये समस्या का शीघ्र समाधान करवाने हेतु अनुरोध किया है। तत्काल पाईप लाईन को चौक करवाने, पुरानी लाईनों का वाश करवाने तथा नयी पाईप लाईन डालने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निवेदन किया है। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार करोडों रूपये खर्च कर दुर दुर तक जनता के लिऐ पानी सप्लाई करवा रही है। तलवास मे पर्याप्त जल होते हुये इस क्षैत्र की जनता पानी के लिए तरस रही है। पर्याप्त हर घर को नल से जल मिले इसके लिऐ सम्बंधित विभाग को  व्यवस्था को सुधार करने की तत्काल आवश्यकता है।