मंत्री पद से किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे को लेकर अब भी असमंजस बरकरार है। आज किरोड़ीलाल मीणा ने दौसा में एक कार्यक्रम में कहा- भजनलाल सरकार में मेरा पता ही नहीं, मंत्री हूं कि नहीं। इस्तीफा दे दिया, कुछ तय नहीं हो पा रहा। इसके बाद गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा- डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा मंत्री हैं, मंत्री थे और रहेंगे। आप लोगों के विकास की हमेशा चिंता करते हैं, ये मंत्री ही रहेंगे।किरोड़ी से जब बेढ़म के बयान के बारे में पूछा गया तो पहले उन्होंने मुंह पर उंगली रख ली। इसके बाद कहा- मैं पार्टी का संतरी हूं, पार्टी का शुरू से कार्यकर्ता रहा हूं। मंत्री और संतरी पार्टी की नजर में बराबर होते हैं। कोई छोटा-बड़ा नहीं होता ,पार्टी संगठन से बड़ा कुछ नहीं होता। किरोड़ी ने इस्तीफे को लेकर पिछले दिनों कहा था कि मुझे मनाने की जरूरत नहीं है। मैं पार्टी, मुख्यमंत्री या फिर किसी और व्यक्ति से नाराज नहीं हूं। मेरी नाराजगी खुद से है। मैं 45 साल से जनता के बीच में रहकर संघर्ष कर रहा हूं, लेकिन जनता के संघर्ष को वोटों में बदल पार्टी में नहीं डलवा पाया। किरोड़ी खुद से कब मानेंगे? इस सवाल पर किरोड़ी बोले वैसे भी मानने का तो समय आता है। जब भवानी जागेगी, तब मान जाऊंगा।