अगस्त के बाद मध्य प्रदेश- राजस्थान में सितंबर में भी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बाढ़ और लैंडस्लाइड की भी संभावना जताई है।आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, गुंटूर में उफनती नहर में 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई।राज्य में भारी बारिश के चलते कई स्टेशन और ट्रैक पानी में डूब गए। साउथ सेंट्रल रेलवे की 6 ट्रेनें कैंसिल और 9 ट्रेनें डायवर्ट की गईं।गुजरात के वडोदरा में बाढ़ का पानी अब कम हो रहा है। 2 दिन में 24 मगरमच्छ रिहाइशी इलाकों में पहुंचे। आज MP समेत 12 राज्यों में बारिश का अलर्ट है। उत्तर प्रदेश में बीते 7 दिनों से गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। वाराणसी में 55 घाट गंगा में डूबे हुए हैं। बलिया में गंगा खतरे के निशान से ऊपर है।मौसम विभाग ने बताया कि अगस्त में देश के नॉर्थ-वेस्ट हिस्से में 253.9 मिमी बारिश हुई। 2001 के बाद से अब तक यह दूसरी सबसे अधिक बारिश है। सितंबर में भी सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि 9% ज्यादा बारिश होने का अनुमान है।सितंबर में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।महापात्र ने कहा, इन क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा से बाढ़ आ सकती है। इसके अलावा लैंडस्लाइड को लेकर भी अलर्ट रहना होगा।