कवराई देवी के परिजनों ने किए कवराई के अंगदान
मनोहरसिंह
जोधपुर: जैतारण की कवराई देवी का 28 अगस्त को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। दुर्घटना के बाद उन्हें जोधपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह ब्रेन डेड हो चुकी थीं। इसके बाद उनके परिवार ने एक साहसिक निर्णय लेते हुए अंगदान का फैसला किया।
परिजनों के इस निर्णय के बाद अस्पताल की टीम ने तुरंत अंगों के डोनेशन की प्रक्रिया शुरू की। कवराई देवी के किडनी, लिवर और हार्ट को डोनेट किया गया। उनका लिवर जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया, जबकि एक किडनी और हार्ट एसएमएस अस्पताल जयपुर के लिए रवाना किए गए। दूसरी किडनी जोधपुर के एम्स अस्पताल में ही रखी गई।
इन अंगों को हवाई मार्ग से जोधपुर से जयपुर भेजा गया। डॉक्टर ए एस संधू ने बताया कि परिवार के इस निर्णय ने कई ज़िंदगियों को नया जीवन देने का मौका दिया है। अंगदान की इस प्रक्रिया से कवराई देवी ने अपने निधन के बाद भी समाज में एक अमूल्य योगदान
दिया है।