कोटा/(बीएम राठौर). सांगोद नगर पालिका बोर्ड की विशेष बैठक का आयोजित हुआ। सांगोद नगर में मीट मण्डी निर्माण के लिए पूर्व बोर्ड की बैठक में 50 लाख रूपए का प्रस्ताव लिया गया था, जिसकी लागत वर्तमान में डीपीआर 90लाख की लागत के प्रस्ताव लिए। साथ ही सफाई कर्मचारी का टेंडर 3 माह आगे बढ़ाया गया है। वहीं नगर में दशहरा का त्यौहार भव्य मनाया जाए। यह तीनों कार्यों का बोर्ड की बैठक में अनुमोदन करवाया गया। नेता प्रतिपक्ष रामावतार वर्मा ने नगर पालिका को डी श्रेणी से सी श्रेणी में में क्रमोन्नत करने का प्रस्ताव रखा। सभी उपस्थित पार्षदों ने ध्वनि मत से पारित किया है, पार्षद कृष्ण कुमार गर्ग ने सांगोद नगर में आगामी त्योहारों से पूर्व सम्पूर्ण बिजली व्यवस्था सुधारने की बात कही, साथ ही मीट मण्डी का निर्माण शीघ्र चालू करने की बात रखी। वहीं पार्षद हिरालाल रैगर ने चरेलिया बस्ती जो 1958 से बसी हुई है, यह बस्ती गरीब एससी वर्ग की है जिसमे अभी तक एक भी पट्टा जारी नही हो पाया है, जिससे वहा के वासी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है, इनको शीघ्र पट्टे बनाया जाए। वहीं पार्षद महेन्द्र प्रजापत ने प्रधान मंत्री आवास योजना में तैयार फाइल को शीघ्र पास कर लोगो को लाभान्वित किया जाए। बैठक में जितेन्द्र घेंघट, मोहसिना बानो, निशा सोनी, पूजा जेलिया सहित पार्षद उपस्थित रहे।