Hidden Camera in Girls Toilet। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कृष्णा जिले के एसआर गुडलावलेरू इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में छात्राओं के वाशरूम (Hidden Camera In Girls Hostel Washroom) में खुफिया कैमरा लगाए जाने के आरोपों की शुक्रवार को जांच के आदेश दिए।
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि यदि उनके पास घटना के संबंध में कोई साक्ष्य हो तो वे उसे उनके साथ साझा करें। इस घटना को लेकर गुरुवार मध्यरात्रि से सैकड़ों छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।