राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता किरोड़ी लाल मीणा को कांग्रेस के एक सांसद ने पाला बदलने का न्योता दे दिया है. जी हां, लोकसभा चुनाव के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले राजस्थान के जमीनी नेता किरोड़ी लाल मीणा को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर मिला है. ऑफर में कहा गया है कि यदि किरोड़ी लाल मीणा कांग्रेस में शामिल होते हैं तो उन्हें उनके कद के अनुसार सम्मान दिया जाएगा. किरोड़ी लाल मीणा को यह ऑफर टोंक-सवाई माधोपुर के सांसद हरीश चंद्र मीणा ने दिया है. शुक्रवार को टोंक सवाई माधोपुर के सांसद और सचिन पायलट के खास समर्थक हरीश चंद्र मीणा ने सांसद कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए प्रदेश की भजनलाल सरकार की कानून व्यवस्था पर जमकर निशाना साधा. वहीं बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा को लेकर कहा,  "किरोड़ी लाल जी बीजेपी के बहुत बड़े नेता हैं, वह कद्दावर नेता हैं, वह लंबे समय से राजनीति में हैं और इतने बड़े नेता का अपमान होता देख मुझे भी बुरा लगता है. अगर उन्हें बीजेपी छोड़नी है तो कांग्रेस उन्हें सहर्ष स्वीकार करेगी और गले लगाएगी. उनके कद के मुताबिक सम्मान देगी."