केरल के पलक्कड़ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की 3 दिवसीय बैठक शनिवार (31 अगस्त) से शुरू हो रही है। इस मीटिंग में RSS सरसंघचालक मोहन भागवत, सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत सभी सह सरकार्यवाह मौजूद रहेंगे। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे।RSS के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि इस बैठक में RSS के 32 सहयोगी संगठनों के 320 प्रतिनिधि शामिल होंगे। मीटिंग में RSS के सहयोगी संगठनों से बेहतर समन्वय बनाने को लेकर चर्चा होगी। मीडिटा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव के नतीजे और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर भी चर्चा हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, RSS की इस समन्वय बैठक में RSS के शताब्दी वर्ष को लेकर चल रही तैयारियों पर भी चर्चा होगी। RSS की स्थापना 1925 में हुई थी। सितंबर 2025 से सितंबर 2026 तक RSS 100 साल होने पर कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रहा है।इसके अलावा इस बैठक में पर्यावरण संरक्षण, पारिवारिक संबंधों को मजबूत करना जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा संघ के सभी 32 सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि अपने-अपने संगठनों की वर्किंग को लेकर रिपोर्टिंग भी करेंगे।