बूंदी। गुरूवार को स्वायत शासन विभाग द्वारा कंाग्रेस सभापति मधु नुवाल को निलंबित किये जाने के बाद भाजपा पार्षद सरोज अग्रवाल के सभापति मनोनीत होने की चर्चाए तेज हो गई थी जो शुक्रवार शाम फलीभूत हो गई।
शुक्रवार शाम स्वायत शासन विभाग की और से आदेश जारी कर भाजपा पार्षद सरोज अग्रवाल को सभापति मनोनीत कर दिया गया। उल्लेखनीय है नवनियुक्त सभापति सरोज अग्रवाल नगर परिषद चुनाव मे पूर्व सभापति मधु नुवाल की प्रतिद्वदी थी व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल की पत्नि है।
भाजपा पार्षद अग्रवाल बनी बूंदी नगर परिषद सभापति, स्वायत शासन विभाग ने जारी किये आदेश
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_0c05563b8b05dd4fd9781405d51ed4aa.jpg)