बूंदी . कृष्ण जनम सुन आई यशोदा मैया देदो बधाई जैसे भजनों की गूंज पीले वस्त्रों में सजधज कर नृत्य करती महिलाए मौका था श्री माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित नंदोत्सव का । शुक्रवार को गीता भवन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत द्वीपप्रज्जवलन से समाज की वरिष्ठ सदस्य माया मुंदड़ा , सरोज बिड़ला व राधा मण्डोवरा ने की । स्वागत अध्यक्ष रचना बाहेती सचिव चित्रा बिरला ने किया । मण्डल की सभी सदस्यों का सोनल मुंदड़ा , जया लखोटिया, मीनाक्षी काबरा ने मोली बांध तिलक लगाकर स्वागत किया । भजन गायक जितेंद्र खत्री के गाये भजनों बांस की बांसुरिया पे घणो इतरावे ,, मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना ना करियो श्रृंगार आदि भजनों पर महिलाओ ने नृत्य किये । नन्हे मुन्हे बालगोपाल ने राधा कृष्ण बन सभी का मन मोह लिया । नंद बाबा की भूमिका प्रियंका भूतड़ा व यशोदा की भूमिका ज्योति बिड़ला , वासुदेव की कल्पना बिड़ला ने व कृष्ण की छायांक ने निभाई।कृष्ण जन्म पर बालको को मेनका जाजू , मधु हल्दिया व चंदा बांगड़ ने खिलोने व मिठाई बांटी । इस अवसर पर बेस्ट यशोदा प्रतियोगिता का दो केटेगरी में आयोजन किया गया जिसमें कार्यकारिणी सदस्य में श्रुति मण्डोवरा व पूजा मुंदड़ा व मण्डल सदस्य में शोभा कासट व ममता जाजू बेस्ट यशोदा रही । कार्यक्रम के अंत मे सभी मण्डल सदस्यो ने सामूहिक आरती कर प्रसाद वितरण किया ।