बूंदी 30 अगस्त।बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मृत्यु के मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने राजस्थान के मुख्य सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त व जयपुर जिला कलेक्टर को नोटिस जारी किया है।
राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने 1 अगस्त को जयपुर के विद्याधरनगर क्षेत्र के विश्वकर्मा ध्वजनगर मे बेसमेट में पानी भरने से तीन लोगो की म्रत्यु के मामले में सुरक्षा उपायो पर गम्भीर सवाल उठाते हुये मानवाधिकार आयोग से इस मामले में दोषियो के विरुद्ध कार्यवाही के साथ भविष्य में जनजीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने व पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर शिकायत की थी।
*आयोग ने रिपोर्ट भी तलब की*
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बेसमेट में बारिश का पानी भरने से तीन लोगो की म्रत्यु की घटना को गंभीरता से लेते हुये इस मामले में चार सप्ताह में राजस्थान के मुख्य सचिव जेडीए कमिश्नर और जयपुर जिला कलेक्टर से एक्शन टेकन रिपोर्ट भी तलब की है।
उल्लेखनीय है कि 1 अगस्त को जयपुर के विद्यानगर क्षेत्र विश्वकर्मा ध्वज नगर में बरसात का पानी बेसमेट में भरने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी और कई लोगों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई थी।उसके बाद सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे थे।
*जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही हो*
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने राजस्थान के मुख्य सचिव जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त और जयपुर के जिला कलेक्टर को भेजे नोटिस में कहा है कि आयोग के समक्ष शिकायत में कहा गया है कि प्रशासन के द्वारा जनजीवन की सुरक्षा के लिये समय पर उचित कदम नहीं उठाये जाने से यह हादसा हुआ है।जिसके लिये जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही जरूरी है।आयोग ने मुख्य सचिव,जेडीए कमिश्नर व जयपुर जिला कलेक्टर को इस संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिये है।