लोकसभा चुनाव में 5 विधायकों को मिली जीत के बाद राजस्थान की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसमें एक सीट RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की खींवसर भी हैं. बेनीवाल यहां से विधायक थे. लेकिन अब उनके नागौर से सांसद बनने के कारण खींवसर में उपचुनाव  होगा. उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अभी कोई घोषणा तो नहीं की है लेकिन राजनीतिक दलें अपनी-अपनी तैयारी जुट गई है.BJP, कांग्रेस, RLP, भारत आदिवासी पार्टी, BSP सभी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे है. बात खींवसर विधानसभा सीट की करें तो यहां भाजपा, कांग्रेस और आरएलपी के बीच त्रिकोणीय टक्कर होने के आसार है. तीनों दलों से टिकट के लिए भी तीन-तीन दावेदार रेस में हैं.टिकट के दावेदारों की बात करें तो आरएलपी से पांचला सिद्धा के महंत जसनाथ महाराज, हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल और हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल के नाम रेस में है. वहीं भाजपा की ओर से पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा, विधानसभा में हनुमान बेनीवाल के प्रतिद्वंद्वी रहे रेवंतराम डांगा और आरसीए के अध्यक्ष तथा चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह के नाम चर्चा में है. जबकि बात करें कांग्रेस की तो नाथूराम मिर्धा के पोते मनीष मिर्धा, नागौर विधायक हरेंद्र मिर्धा के बेटे राघवेंद्र मिर्धा और बसपा से चुनाव लड़ चुके दुर्ग सिंह खींवसर कांग्रेस के दावेदारों में सबसे आगे हैं.