सिरोही: जिले का तीसरा सबसे बड़ा टोकरा बांध ओवरफ्लो होने की तैयारी में

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

- गुरुवार सुबह आठ बजे टोकरा बांध का गेज 30.50 फीट, सबसे बड़े वेस्ट बनास बांध का गेज 11.20 फीट मापा गया

- सुबह आठ बजे समाप्त चौबीस घंटे में माउंट आबू में 20.0 मिमी. वर्षा की गई रिकार्ड

आबूरोड (सिरोही)। सिरोही जिले में डेढ़ सौ एससीएफटी की क्षमता वाले दस बांधों में से तीसरा सबसे बड़ा टोकरा बांध ओवरफ्लो होने के कगार पर पहुंच सकता है और यह कभी भी छलक सकता है। बांध में माउंट आबू की पहाडिय़ों के झरनों से पानी की आवक लगातार बनी हुई है। जल संसाधन विभाग के असिस्टेन्ट इंजीनियर राज बोहरा के मुताबिक टोकरा बांध का गेज गुरुवार सुबह आठ बजे 30.50 (गेज 31.00 फीट के विरुद्ध) फीट मापा गया था। मुख्य झरने से पानी की आवक लगातार बनी होने से यह ओवरफ्लो होने के कगार पर पहुंच चुका है और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कभी भी छलक सकता है। फिलहाल जिले में दो बांध पहले ही ओवरफ्लो चल रहे हैं। ये बांध चनार व वालोरिया हैं। टोकरा बांध पर भी कभी भी चादर चल सकती है। यदि टोकरा बांध ओवरफ्लो हो जाता है और पानी की आवक लगातार बनी रहती है तो इसके ओवरफ्लो का पानी जिले के दूसरे सबसे बड़े सुकली-सेलवाड़ा बांध में जाएगा। उधर, सिरोही के प्रमुख पेयजल स्रोत अणगौर बांध का गेज गुरुवार सुबह 7.00 फीट, उड़वारिया बांध का गेज 3.10 मीटर, मंडार नाला-फस्र्ट का गेज 1.50 मीटर, करोड़ीध्वज का गेज 3.00 मीटर, पंच देवल का 2.05 मीटर, गंगाजली का 3.30 मीटर और वाजणा बांध का गेज 3.40 मीटर मापा गया। 

शिवगंज तहसील को छोड़कर अन्य सभी जगह छिटपुट बारिश

जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम के मुताबिक गुरुवार सुबह आठ बजे समाप्त चौबीस घंटे के दौरान सर्वाधिक 20.0 मिमी. वर्षा माउंट आबू में रिकार्ड की गई। इसके साथ ही आबूरोड में 9.0, रेवदर में 3.0, सिरोही में 4.5, पिण्डवाड़ा में 2.0 व देलदर तहसील में 12.0 मिमी. वर्षा रिकार्ड की गई। इसके बाद गुरुवार को दिन में भी आबूरोड व माउंट आबू समेत जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के समाचार मिले हैं।

............................................