ICC T-20 World Cup का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद भारत में जश्न का दौर जारी है. भारतीय क्रिकेट फैंस अलग-अलग तरीके से पूरे देश में जश्न मना रहे हैं. 17 साल का इंतजार समाप्त करते हुए बीती रात भारतीय टीम ने जिस तरह से दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता, उसकी हर कोई  चर्चा कर रहा है. लेकिन इस जीत की खुशी में विराह कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के ऐलान से कई क्रिकेट फैंस निराश भी है. कई लोग इन दोनों स्टार क्रिकेटरों के टी-20 फॉर्मेंट से संन्यास लेने पर कह रहे हैं कि भला ऐसे भी कोई अलविदा कहता है. विराट-रोहित के संन्यास से गम में डूबे भारतीय क्रिकेट फैंस को एक और झटका लगा है. क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी ने टी-20 फार्मेंट से संन्यास की घोषणा कर दी है. जी हां. भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी है.  रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए टी-20 से रिटायरमेंट की घोषणा की. रविंद्र जडेजा ने लिखा- कृतज्ञता से भरे दिल के साथ, मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कहता हूं. गर्व के साथ दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा."