कोटा। आरकेपुरम इलाके में मुकंदरा विहार योजना में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। बताया जा रहा है कार तेज स्पीड में थी। वह अनियंत्रित होकर पहले - पेड़ से टकराई। बाद में पलट गई। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया।
आरकेपुरम सीआई अजीत बागडोलिया ने बताया कि विश्वकर्मानगर निवासी 23 वर्षीय अनमोल चौधरी व हरिओमनगर निवासी 21 वर्षीय वैभव जांगिड़
कार में सवार थे। कार अनमोल चौधरी चला रहा था। वे फोरलेन के पास मुकंदरा विहार इलाके में घूम रहे थे। इसी दौरान कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। दोनों उसमें फंस गए। लोगों को हादसे का पता चला तो दोनों को निकालकर नए अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने अनमोल को मृत घोषित कर दिया। जबकि वैभव गंभीर घायल है। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।