कोटा। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय कोटा मेंराष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया, खेल सप्ताह के दूसरे दिन कैरम व शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कैरम प्रतियोगिता छात्र विजेता अमन पांचाल सिविल द्वितीय वर्ष व उपविजेता ललित द्वितीय वर्ष इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग रहे, छात्रा में विजेता खुशी नागर प्रथम वर्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व उपविजेता कोमल पांचाल कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष रही। शतरंज छात्रा प्रतियोगिता में प्रतिभा सैनी तृतीय वर्ष कंप्यूटर साइंस, उपविजेता डिंपल शर्मा तृतीय वर्ष कंप्यूटर साइंस रही। छात्र में विजेता अंकित मेवाड़ा तृतीय वर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स व उपविजेता परवेज इलेक्ट्रिकल के छात्र रहे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं