सुल्तानपुर. नगर मे एएनएम और एलएचवी ने ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर बीसीएमओ सुल्तानपुर डॉ. राजेश सामर को ज्ञापन सौंपा है। जहां उन्होंने वताया कि एएनएम और एलएचवी नर्सिंग संवर्ग ग्राम पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करती है तथा चिकित्सा विभाग की रीड की हड्डी मानी जाती है। जहाँ एएनएम की योग्यता तृतीय श्रेणी अध्यापक के बराबर है राज्य सरकार द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा तथा एएनएम की योग्यता थर्ड ग्रेड टीचर के बराबर सरकार द्वारा रखी गई है फिर भी एएनएम का ग्रेड पे थर्ड ग्रेड टीचर के बराबर नहीं दिया जा रहा है। ऐसे मे यह सरकार द्वारा दोगलापन का व्यवहार है इसीलिए महिला स्वा० कार्यकर्ताओं का ग्रेड पे 2800 से 3600 एवं महिला वा० दर्शिका का 4200 एवं (बीएचएस - एफ) का 5600 ग्रेड पे जारी किया जाए। इस अवसर पर एलएचवी विद्या गॉड,एएनएम गीता सेन, सोनिया, निर्मला, सुनीता मीना, विजया, नमिता मीना आदि मौजूद थे।