गुरुग्राम में आज बुधवार को लोगों की सुबह बारिश के साथ हुई। झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहाना हो गया है। वहीं, गुरुग्राम से सटे दिल्ली और नोएडा में बादल छाए हुए हैं
बारिश से गुरुग्राम में कई जगहों पर लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, तेज बारिश से दिल्ली-जयपुर हाईवे भी जलमग्न हो गया है जिसके चलते खेड़की दौला से राजीव चौक तक करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इससे वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं।
इससे पहले मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दो दिनों में हुई बूंदाबांदी से तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया है। आगामी दो दिनों में क्षेत्र में बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
गुरुग्राम : तेज वर्षा से आइएमटी चौक पर हुआ जलभराव । लग रहा है ट्रैफिक जाम । दिल्ली जयपुर हाईवे पर भी नरसिंहपुर में हाईवे और सर्विस लेन पानी में डूबी। इससे लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है