कलक्टर ने किया निरीक्षण , बारिश से खराब हुई फसलों का लिया जायजा , सर्वे के दिए निर्देश

इटावा

कोटा जिला कलक्टर रविंद्र गोस्वामी गुरुवार को इटावा क्षेत्र के दौरे पर रहे उन्होंने क्षेत्र में हुई बारिश से खराब फसलों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने इटावा, खातोली, बालूपा , केथुदा सहित जलभराव के चलते खेतो में खराब हुई फसलों का जायजा लिया। और किसानों से भी मिले। किसानों द्वारा जिला कलक्टर को लगातार बारिश से सोयाबीन व उडद की फसल खराब होने तथा पीएम फसल बीमा के तहत सर्वे कराने और पूर्व वर्ष की बीमा क्लेम भी दिलाने की बात रखी। इस दौरान जिला कलक्टर ने किसानों की फसलों का जायजा लिया। और पीपल्दा तहसीलदार अरुण सिंह को क्षेत्र में फसल खराबे का सर्वे कराकर रिपोर्ट तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ पीपल्दा तहसीदार अरुण सिंह सहित क्षेत्र के अधिकारी मौजूद रहे।