राजकीय महाविद्यालय निवाई में राष्ट्रीय सेवा योजना व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. दीपकराज जैन की अध्यक्षता में लैंगिक असमानता कारण एवं निवारण विषय पर व्याख्यान एवं सामूहिक चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सुमन ने बताया कि व्याख्यान में विद्यार्थियों से समाज में लैंगिक आधार पर होने वाले भेदभाव पर विस्तार से चर्चा की गई। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के कार्यकर्ता मनीष कुमार व अनुपम तिवाड़ी ने विद्यार्थियों से सामूहिक संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे।