नयागांव इलाके में लव मैरिज करने वाले एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली,,,,

 मृतक 27 वर्षीय मोनू लश्करी आवली रोजड़ी नयागांव इलाके का निवासी था और ऑटो चलाता था , मोनू ने 2 साल पहले एक लड़की से लव मैरिज की थी लेकिन लड़की पिछले दो माह से पीहर में ही रह रही है,परिजनों का आरोप है कि मोनू के ससुराल पक्ष के लोगों ने गाली गलौज कर प्रताड़ित किया और मुकदमा भी दर्ज करवा दिया ,जीसके बाद से मोनू लगातार तनाव में था,मोनू ने अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया,मेंडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए मृतक के शव का पोस्टमार्टम का परिजनों को सुपर्द कर दिया गया,फिलहाल आरकेपुरम थाना पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है l