जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे फेज की 26 विधानसभा सीटों के लिए आज (गुरुवार) से नामांकन शुरू हो गए हैं। 5 सितंबर नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है। कैंडिडेट 9 सितंबर तक नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे फेज की वोटिंग 25 सितंबर होगी।पहले फेज की 7 जिलों के 24 विधानसभा सीटों में 279 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जिसमें से 244 के नामांकन वैध निकले। 35 के पर्चे खारिज कर दिए गए। 18 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी।पहले चरण के चुनाव में 23.27 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। जिनमें से 11.76 लाख पुरुष मतदाता और 11.51 लाख महिला मतदाता हैं, साथ ही 60 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं।जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में मतदान होंगे। नतीजे 4 अक्टूबर 2024 को आएंगे। सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने बुधवार को 17 सीटों पर प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इससे पहले 22 अगस्त को 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। इसमें पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा का नाम भी था।दूसरी लिस्ट जारी होने के कुछ देर बाद महबूबा ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया। महबूबा इस साल हुए लोकसभा चुनाव में अनंतनाग से मैदान में थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं