नई दिल्ली। तमिलनाडु की एक महिला डॉक्टर ने पुलिसकर्मी पर धर्म के आधार पर उसके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पुलिसकर्मी पासपोर्ट वेरिफिकेशन करने के लिए उसके घर पर आया था। इस दौरान पुलिसकर्मी ने उसके घर पर बर्तन में चाय पीने से इनकार कर दिया। महिला ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट लिखी है।

तुम मुस्लिम हो?

पुलिसकर्मी पर आरोप लगाने वाली महिला डॉक्टर का नाम क्रिस्टियनेज रत्ना किरुबा है। क्रिस्टियनेज ईसाई हैं और उन्होंने मुस्लिम युवक से शादी की है। उनका दावा है कि घर आए पुलिसकर्मी ने उसके बर्तनों में चाय या कॉफी पीने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी के सामने चाय या कॉफी की पेशकश की। पुलिसवाले ने पूछा- तुम मुस्लिम हो ना? वह उनके बर्तनों में कुछ खा नहीं सकता। पुलिसकर्मी को इसके बाद मेरी सास ने एक गिलास में कोल्डड्रिंक दी। उन्होंने कहा- इस गिलास को हम लोग यूज नहीं करते। पुलिसकर्मी ने इसके बाद थोड़ी कोल्डड्रिंक गिलास में छोड़ दी और देवर को पीने को कहा। डॉक्टर ने लिखा कि ये उसके लिए बहुत चौंकाने वाला था।

वायरल हुआ पोस्ट

क्रिस्टियनेज का पोस्ट वायरल हो गया है। उनकी पोस्ट को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी को चाय या कॉफी लेने से मना करने का अधिकार है, लेकिन उन्होंने मेरे देवर को अपना झूठा खाने को कहा, उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। उनकी पोस्ट पर नेटिजन्स की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है।