श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी द्वारा राजेन्द्र राठौड़ पर दिए बयान पर विरोध जताया है। मकाराना ने बुधवार को अलवर में प्रेस वार्ता में कहा कि पार्टी प्रभारी पर कार्रवाई नहीं हुई होती तो राजस्थान उप चुनाव और हरियाणा चुनावों में भाजपा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि राठौड़ सात बार विधायक रह चुके हैं। लोकसभा और राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें दरकिनार किया। ऐसे नेता को राज्यसभा का टिकट दिया, जो राजस्थान से आते ही नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में यदि भाजपा या कांग्रेस ने राजपूत समाज को दरकिनार किया तो पूरा समाज एकजुट होकर इसका बदला लेगा।उन्होंने कहा कि राजपूत करणी सेना पिछले करीब 18 साल से समाज की सेवा कर रही है। जिस तरह से पूरे देश में महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं, उनके खिलाफ राजपूत करणी सेना मैदान में खड़ी है। उन्होंने कोलकाता और जोधपुर में हुई घटनाओं को लेकर भी आक्रोश जताया।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं