कोटा. कोटा झालावाड़ NH52 पर बुधवार को करीब शाम 7 बजे अबली मणी महल के पास सड़क पर चढ़ाई चढ़ते समय एक टैलर में डीजल खत्म हो जाने से हाइवे पर दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया। मौके पर हाईवे पुलिस पहुंची और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करवाने में लगी हुई है। ज़ाम के कारण कहीं वाहन चालक व यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं 26 अगस्त सोमवार को भी इसी जगह पर कोटा से झालावाड़ कि तरफ जाते समय अबली मणी कि चढ़ाई से नीचे उतरते समय डीजल से भरा हुआ एक ट्रक असंतुलित होकर नीचे खाईं में गिर गया और बड़ा हादसा होने से टल गया था। हादसे में ट्रक ड्राइवर कों सिर में चोट आईं थीं, लगातार हाईवे पर कुछ ना कुछ समस्या चलतीं आ रही है, वहीं तीन दिन पहले भी हाईवे पर लगातार 48 घंटों तक वाहनों कि लंबी लाइनें देखने को मिलीं थी, जो कि हाईवे पर वाहन रेंग रेंग कर चले और 48 घंटे बाद फ़िर से यातायात व्यवस्था सही ढंग से सुचारू रूप से चल पाईं।