बूंदी 28 अगस्त।कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट के विरुद्ध भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहनदास अग्रवाल के बयान के विरोध में एनएसयूआई ने बुधवार को बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर भाजपा के प्रदेश प्रभारी का पुतला दहन किया। एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के प्रदेशव्यापी आव्हान के तहत बूंदी में भी प्रातः 11:30 बजे एनएसयूआई कार्यकर्ता पूर्व प्रदेश सचिव किशन नेखाड़ी के नेतृत्व में सर्किट हाउस से नारेबाजी के साथ रैली के रूप में रवाना हुये।
*लोकतंत्र में भाषा की मर्यादा जरूरी- चर्मेश शर्मा*
जिला कलेक्ट्रेट के बाहर राजस्थान एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चर्मेश शर्मा ने कहा कि सचिन पायलट के विरुद्ध भाजपा के प्रदेश प्रभारी का बयान अस्वीकार्य है।लोकतंत्र में भाषा की मर्यादा व शालीनता जरूरी है।उन्हें ज्ञात होना चाहिये कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट को इंग्लैंड के विश्वविद्यालयों में भी लेक्चर के लिये आमंत्रित किया जाता है,वे भारतीय सेना के मानद अधिकारी है।भाजपा प्रभारी को अपना बयान तत्काल वापस लेना चाहिये।
*माफी मांगे प्रदेश प्रभारी-किशन नेखाड़ी*
छात्र नेता किशन नेखाड़ी ने कहा कि सचिन पायलट देश भर के युवाओं के नेता है।उनका अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।भाजपा प्रदेश प्रभारी को माफी मांगनी चाहिये।
इस अवसर पर पार्षद व पूर्व जिलाध्यक्ष देवराज गोचर छात्र नेता बन्टी गुर्जर चाड,पूर्व जिलाध्यक्ष जुगराज गुर्जर,शुभम जाट,राकेश चांदना,लोकेश उमरवाल,हनुमान टारगेट,रामराज बगडवाल,दुर्गेश खाटरा,नितेंद्र जांगिड़,भोजराज गुर्जर, पियेश गोरसिया, नंदकिशोर गुर्जर, शिवम फागणा, खुशीराम कोली,राहुल खिंचा, गिर्राज गुर्जर, बंटी लितरिया, हरिफुल लितरिया, प्रदीप गेंदा, सोनू शर्मा भोलेशंकर कसाना,मनीष पोसवाल,विजेंद्र खींचा,राकेश कसाना, उदय सिंह सोलंकी, नरेश गुर्जर सुनील राठौर,नितेश गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।